हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
41. तुफानी नदी मे बाढ आयी थी, एक लडकी बहकर जा रही थी,
तभी एक लडके ने नदी मे छलांग लगाकर उसे बचा लिया,
लडकी का बाप - बेटा, मेरी कुवॉरी लडकी को बचाने मे तुमने बहोत बडा खतरा उठा लिया है.
लडका - नही जी मै तो शादी शुदा हूं.
42. लडका विराने मे लडकी से - इस समय मै तुम्हारा चुंबन लू तो तुम मदद के लिये चिल्लाओगी क्या
?
लडकी - कमाल है, इसके लिये भी तुम्हे मदद की जरूरत पडेगी क्या
?
43. लडका लडकी से - मै तुम्हे छुए बिना भी चुम सकता हूं.
लडकी - असंभव.
लडका - लगी 100 की शर्त.
लडकी - हॉं.
लडका उसे पकडकर चुमता है.
लडकी - तुमने तो कहा था की छुए बिना ...
लडका - लो 100 रूपये मै हार गया.
44. जुआरी अपनी बिवी से - अरे महाभारत मे पांडव भी जुआ खेलते थे, तुम क्यो रोकती हो.
पत्नी - ठिक है, पांचाली के भी पाच पांडव थे, मुझे भी मत रोकना.
45. मिठाई हानीकारक है या लाभकारक,
अगर खिलानी पडे तो हानीकारक,
और मुफ्त मे मिल जाये तो लाभकारक.
46. तेरे बिझनेस का क्या हुआ.
रूपया मेरे पास था, अनुभव पार्टनर का था,
अब मेरे पास अनुभव है, और रूपया पार्टनर के पास.
47. आदमी - देखो, देखो, देखो, मै ईंटे, पत्थर, कांच सभी चिजे खा सकता हूं.
बच्चा - किस लिये
?
आदमी - रोजी रोटी के लिये.
बच्चा - इतना खाने के बाद भी रोटी चाहिये
?
48. जज - तुम्हे छोड दिया जाता है, और मुझे आशा है की तुम दुबारा यहा न दिखाइ दोगे.
अपराधी - जी हुजूर अगली बार मै पुरी कोशीश करूंगा की पुलिस मुझे पकड न सके, और आपके पास न ला सके.
49.
सांता दौडते आते हुए सांड की तरफ इशारा करके बांता से कहता है - बांता तुम
तो हमेशा कहते हो की तुम मौत का मुकाबला करने से नही डरते हो.
बांता - हॉ, लेकिन अभी वह सांड मरा कहा है.
50. छोटा रोते हुए घर के अंदर आया,
बहन ने पुछा क्यो रो रहे हो,
छोटा - पपा किचड मे गिर गये.
बहन - ये तो हसने वाली बात है.
छोटा - मै भी पहले हॅसा था.
और चुटकुले
पीछे