हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
51. सांता और चोर के बिच मे जोरदार मारामारी चल रही थी.
आखीर चोर ने सांता को हरा दिया, सांता कि तलाशी ली,
सिर्फ एक रूपया मिला.
चोर - सिर्फ एक रूपया के लिये तुने इतना झगडा किया
?
सांता - नही, मैने 1000 रू. के लिये किया, जो मैने अपने जुते के अंदर छिपाये है.
52. सांता - ओय क्या हुआ?
, तेरे सर से तो खुन निकल रहा है.
चल मै तुझे घर पहुंचा दू.
बांता - घबराकर, नही नही, मै अभी वहा से ही आ रहा हू. बिवी से झगडा हुआ है.
53. छोटू - दादी क्या आप नौटंकी मे काम करती है
?
दादी - नही रे, क्यू पुछ रहा है?
छोटू - मम्मी कह रही थी, दादी आयी है ना तो नौटंकी जरूर होगी.
54. यात्री - स्टेशन मास्तरजी, दो घंटे हो गये, गाडी अभी तक नही आयी.
स्टेशन मास्तर - घबराना मत, तुम्हारा टिकट चौबीस घंटे तक चलता है.
55. आप दौडने की प्रतियोगिता हमेशा जितते है, कैसे?
विजेता - दौडते हुए मै हमेशा सोचता हूं, कि मेरी पत्नी मेरे पिछे लगी हुई है.
56. सांता - मेरा पडोसी रात को पागल की तरह मेरा दरवाजा पिटता रहा.
बांता - फिर तुमने क्या किया?
सांता - कुछ नही, मै बस अपना बाजा बजाता रहा.
57. प्रेमी प्रेमिका से - चलो फिल्म देखने चलते है.
प्रेमिका - वहा पे तुम मुझे छुओगे तो नही.
प्रेमी - नही.
प्रेमिका - मेरा चुंबन तो नही लोगे.
प्रेमी - बिलकुल नही.
प्रेमिका - मेरे साथ कुछ उल्टी सिधी हरकत तो नही करोगे.
प्रेमी - मेरी क्या मजाल है जी.
प्रेमिका - तो वहा जाके क्यो पैसे बरबाद करनेके, यही पर बैठे रहो.
58. प्रेमी - मै तुमसे बहोत ज्यादा प्यार करता हूं.
प्रेमीका - तो क्या तुम मेरे लिए जान दे सकते हो?
प्रेमी - नही, मेरा तो अमर प्रेम है.
59. सांता - मेरे बेटे का मेसेज खोलने के पहले मुझे डिक्शनरी की जरूरत पडती है.
बांता - तू तो बडा खुशनसीब है, मुझे तो चेक बुक की जरूरत पडती है.
60. सांता बिवी से - आज बांता के चार लब्ज मुझे बहोत पसंत आये.
बिवी - कौनसे.
सांता - आज बिल मै चुकाउंगा.
और चुटकुले
पीछे