हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
11. दो पंछी आकाश मे उड रहे है...
उनके उपर से एक जेट विमान जोर से जाता है.
एक पंछी जेट विमान को देख के बोला 'अरे लगता है उस को बहुत जल्दी है'.
दुसरा बोला 'अरे तुझे भी ऐसी ही जल्दी होती, तेरी पुंछ को अगर उसकी तरह आग लग जाती'
12. बसंती धन्नो से 'भाग धन्नो भाग, तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है'
धन्नो 'अरे क्यो चिल्लाती हो मेरे पिछे भी तो चार चार घोडे लगे है'
13. बारीश का जमाना है,
जो भी हो आज तुम्हे नहाना है,
गली पर जो छाया है,
वह बदबु का संकट तुम्हे हटाना है
14. हाथी और चिंटी मे रोज का झगडा होता था.
एक दिन चिंटी ने फैसला करने का निश्चय किया.
चिंटी ने सामने जाके हाथी को ललकारा 'दम है तो आ जा, आज या तो तु रहेगा या फिर मै'
तभी हाथी को छिंक आती है, और चिंटी उड जाती है,
चिंटी - 'जा तुझे जुकाम हो गया है, इसलिये मैने आज तुझे छोड दिया, तुझे तो मै बाद मे देखुंगी.'
15. शादी मे दो लोग आपस मे बाते कर रहे थे.
पहला - लो कल तक यह मेरी गोद मे खेलती थी और आज शादी कर रही है.
दुसरा - तुम दुल्हन के रिश्तेदार हो क्या?
पहला - नही, मै उसका बॉस हूं.
16. गर्लफ्रेंड कि झुल्फो में वह इतना खो गया,
की बेहोश हो गया, होश आते ही पुछा,
'जान, नहाती क्यो नही'
17. पिता - बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा - 6.,7.
पिता - उसके बाद?
बेटा - 8,9,10.
पिता - और उसके बाद?
बेटा - गुलाम, बेगम, बादशहा.
18. एक आदमी - आज मुझे हर चिझ डबल दिखती है.
दुसरा आदमी - ये लो तुम्हारे दो हजार रूपये. (एक हजार का नोट देते हुए)
19. सवाल - दुनिया मे सबसे ज्यादा बर्फ कहा गिरती है
?
जवाब - दारू की ग्लास मे.
20. एक गोताखोर ऑक्सीजन मास्क लगाकर 50 फीट का गोता लगाता है.
वहा पर एक आदमी को बिना मास्क के देखकर हैरान होता है.
फिर वह गोताखोर 100 फीट का गोता लगाता है.
फिर उसी आदमी को देखकर चौंक जाता है.
फिर 200 फिट का गोता लगाता है.
फिर वही आदमी पाकर पानी के स्लेट पर लिखता है 'तुम बिना ऑक्सीजन मास्क के इतने निचे कैसे गोता लगा रहे हो'
वह आदमी उस स्लेट पर लिखता है 'मै डुब रहा हूं बेवकूफ'.
और चुटकुले
पीछे