accounting+ inventory + remuneration management

हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स



31. पती - यह टायर कैसे फट गया.
पत्नी - टुटी हुई बॉटल परी गाडी चली थी.
पती - दिखता नही क्या.
पत्नी - नही वह तो उस महिला के पर्स मे थी, जिसके उपर से मेरी गाडी गयी थी.

32.  भुलक्कड बांता, क्या कहनाः-
बारीश के दिन छतरी पलंग पे लिटाकर सारी रात छतरी की जगह खडा रहा.
और बल्ब जलाकर देखा के कही मोमबत्ती जल तो नही रही है.
अपने ही घर के दरवाजे पे अपनी ही लिखी हुई 'घर पे नही है' चिट देखकर खुद का ही इंतजार करने लगा.
बारीश मे भीगने के बाद शॉवर बंद करने का कॉक देखने लगा, और शॉवर लेते समय छतरी खोल के बारीश खतम होने का इंतजार करने लगा.
अपने घर पर ताला देखकर बाजू वाले से पुछा की घरवाला कहा गया है.

33. युवती और युवक स्टेशन पर गले मिल के रो रहे थे.
युवती गाडी मे रोते रोते बैठ गयी.
बाजू वाले ने पुछा - 'पती से बिछड ने का गम सहा नही जा रहा है ना'
युवती - नही, पती के घर जा रही हूं.

34.  पत्नी - क्या तुम तुम्हारी सबसे बडी गलती क्या थी यह साबित कर सकते हो.
पती - मेरे सामने ही तो हो, साबित करने की क्या बात है.

35. किस्मत की बात है -
पागलखाने मे एक कोठडी मे वह पागल था जो प्रिया से बहोत प्यार करता था और शादी नही कर पाया.
उसी पागलखाने मे दुसरी कोठडी मे और एक खतरनाक पागल था जिसने प्रिया से शादी की थी.

36. रानी बाजार जा रही थी दस के दो नोट उसने ब्लाउज मे रख दिये थे.
सब्जी लेने के बाद उसने ब्लाउज मे हाथ डालकर टटोलने लगी तो परेशान हो गयी,  सब्जी वाले ने पुछा क्या हुआ.
रानी बोली, जब मै घर से निकली तो दो थे और अब एक भी नही है.

37. दॉंतो के डाक्टर की बेटी - आज तो तुमने अपनी शादी की बात मेरे पिता से कि या नही.
प्रेमी - नही, आज भी मै एक और दांत निकाल के आ रहा हूं.

38. दो प्रेमी रस्ते से घुम रहे थे,
लडकी खासने लगी,
लडका - प्रिये तुम्हारे गले के लिये कुछ ले लू क्या
लडकी - हां जरूर, वो देखो सोने का हार.

39. लडका होनेवाली बीवी से- मेरी तनखा सिर्फ 2000 रूपये है, क्या इतने मे तुम अपना खर्चा चला सकती हो.
लडकी - इतने मे मेरा खर्चा तो चला लुंगी, लेकीन तुम्हारा खर्चा कौन करेगा.

40. पती - पता है दुसरे देशो में तलाक लेना बहोत ही आसान है.
पत्नी - तभी तो वहा की लडकीयॉ शादी के समय रोती नही.

और चुटकुले
पीछे