हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
91. एक बनिया हर रोज एक दुधवाले
से एक किलो रबडी लेता था.
एक दिन उसने रबडी को तोला तो एक
किलो से कम निकली.
उसने दुधवाले से कहा - रबडी तो
एक किलो थी ही नही.
दुधवाला (हँसते हुए)- 1 किलो का
माप नही मिल रहा था, तो मैने आपसे एक किलो गेंहू लिये थे उसी से रबडी को
तोला था.
92. कचरे के डिब्बे मे पडी हुई युवती
को देखकर
सांता - 'अरे बांता, अजीब बेवकुफ
लोग होते है यार, यह लडकी तो और 20 साल तक आराम से चल सकती थी, इसे कचरे
मे फेकने की क्या जरूरत थी'
बांता - 'तु भी गधा ही रहा, इसकी
एक्सपाईरी डेट निकल चुकी होगी'
93. नांव मे सफर करते हुए यात्री और
नाव चलाने वाला,
यात्री - क्या तुम्हे गणित आता
है?
नाववाला - नही
जी.
यात्री - तो तुम्हारा 10 प्रतिशत
जिवन बेकार है.
क्या तुम्हे इंग्लिश आती है?
नाववाला - नही
जी.
यात्री - तो तुम्हारा 10 प्रतिशत
जिवन बेकार है.
क्या तुम्हे सायंस पता है?
नाववाला - नही
जी.
यात्री - तो तुम्हारा 10 प्रतिशत
जिवन बेकार है.
तभी जोर से आँधी आती है.
नाववाला - क्या आपको तैरना आता
है.
यात्री - नही.
नाववाला - तो तुम्हारा पुरा जीवन
ही बेकार है.
94. जंगल मे कार रूकवाकर लडका बोला
'पेट्रोल खत्म हुआ है'
लडकी बॉटल निकाल कर हस के बोली
- मुझे पहले से पता था, ये लो.
लडका - अच्छा क्या है इसमे,
शराब या कोल्डड्रींक
लडकी (मुस्कुराते हुए)-
पेट्रोल.
95. एक आदमी - डॉक्टर क्या आप पेशंट लाने
वालो को कमिशन देते हो?
डॉक्टर - हॉं, कहा है पेशंट
?
आदमी - मै, खुद.
96. लडकी - दुध कल बहोत खट्टा था.
दुधवाला - भैंस ने कल संत्रे जो खाए
थे.
97.
बॉस - तुम बहोत बडे
नालायक हो.
नोकर - नही जी, बडे तो आप हो, मै तो छोटा हू.
98. एक आदमी - मेरे बिवी का हार्ट
फेल हो गया.
दुसरा आदमी - अरे तो रोते क्यो हो, अगले साल पास हो जायेगी.
99. एक - अरे तुमने उसे बचाने के लिए
छलांग कैसे लगाई, तुम्हे तो पानी से बहोत डर लगता है.
दुसरा - मैने उसे 1000 रू. जो
उधार दिये है.
100. लडका - चॉंद तो रात मे निकलता
है, दिन मे कैसे चला आया.
लडकी - उल्लू भी तो रात मे
निकलते है, दिन मे कब से दिखाई देने लगे.
और चुटकुले
पिछे