हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
101. शिक्षक - जिस जिस को कला से
प्यार है, खडे हो जाए.
एक नही खडा रहा.
शिक्षक - तुझे क्या हुआ.
विद्यार्थी - मुझे करिना से
प्यार है.
102. मालिक नये नोकर से - मुझसे पुछे
बिना कोई भी काम नही करना.
नोकर अंदर आते हुए मालिक से -
मालिक आप जब बाहर गये थे तब आपका टिवी कोई उठा ले गया क्या मुझे उसे रोकना
चाहिये था
?
103. पती नयी भोली दुल्हन से - चलो
हनिमुन मनाने दुर जाते है.
भोली दुल्हन - मै थक गयी हूँ आप
किसी और को ले जाईये.
104.
पिता - तुम्है सौ मे से सिर्फ 1 अंक प्राप्त हुआ है.
बेटा - पिताजी शिक्षक महोदय ने
कहा है, की शुन्य की कोई किमत नही होती.
105. हाथी और मख्खी मे क्या फर्क है
मख्खी हाथी के उपर बैठ सकती है,
पर हाथी मख्खी के उपर नही बैठ सकता.
106. भिकारी - भगवान मुझे हजार रूपये दे
दे, एक भी कम नही लूंगा.
प्रवासी उसकी परीक्षा लेने के लिये
990 रूपये बटुवे मे डालकर उस के उपर फेंकता है.
भिकारी - भगवान 10 रूपये बटुए के
मिलाकर सब ठिक है.
107. शिक्षक - एक हि वाक्य मे वर्तमान,
भूत और भविष्यकाल का प्रयोग करो.
विद्यार्थी - सौ साल पहले, मुझे
तुमसे प्यार था, आज भी है, और कल भी रहेगा.
108. एक दिग्दर्शक अपनी नयी फिल्म का हाल
देखने सिनेमा थिएटर के इर्द गिर्द चक्कर काटने लगे.
एक भी आदमी न देखकर, सामने के दुकान
मे जाकर पुछा, आज जो नयी फिल्म लगी है, कैसी है.
दुकानवाला बोला - आज नयी फिल्म लगी
है, मै तो समझा आज कर्फ्यु लगा है.
109. जज अपराधी स्त्री से- तुम्हे
बार-बार यहा आते हुए लज्जा नही आती.
स्त्री - मै तो कभी कभार ही आ जाती
हू, मगर आप तो रोज रोज आते हो उसका क्या
?
110. बिवी - देखो जी, आज मै तंग आके अपने
मॉं के पास जा रही हूं.
पती - शौक से जाओ, तुम्हारी मॉं भी
उसके मॉं के पास गयी है.
और चुटकुले
पिछे