हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
81. मास्टर - तेरा हस्ताक्षर एकदम
खराब है. न जाने आगे तू क्या बनेगा.
विद्यार्थी - डोंट वरी सर, मै
डॉक्टर बनूंगा.
82. दुकानदार वकिल से - अगर किसीका
कुत्ता मेरे दुकान का काल खराब करता है, तो वह आदमी मुआवजा चुकाने के लिये
जिम्मेदार है या नही.
वकिल - बिलकुल है.
दुकानदार - तो फिर तुम्हारा कुत्ता
मेरे दुकान का 50 रूपये का माल खराब करके भाग गया है.
वकिल - ठिक है तुम मुझे 50 रूपये
दे दो, फिर मेरे से सलाह लेने की मेरी फिस पुरी हो जायेंगी.
83. न्यायाधीश अपराधीसे- बतोओ, तुम
लोगो ने समाज का क्या भला किया है. फिर मै तुम्हारी शिक्षा कम कर दूंगा.
अपराधी - सरकार, हम लोगो के कारण
ही तो पुलिस, वकिल, अदालत और न जाने कितने लोगो का पेट भरता है.
84. राज मै पढ़ रहा था तो तुम बोल क्यो
रहे थे
?
राज - ये तो संभवही नही है, मै तो
नींद मे कभी भी नही बोलता.
85. कब्र खोदनेवाला नशे मे था.
उसने नशेमे बहोत गहरी कब्र खोद
दी. ठंडी के दिन थे निचे बहोत ज्यादा ठंड लग रही थी.
वो चिल्लाने लगा, मुझे बहोत ठंड
लग रही है.
एक सज्जन ने देखा और बोला, 'वो तो
लगेगी ही, लोग तुम पर मिट्टी डालना जो भूल गये है'
86. कंजुस जंगल मे घुमते हुए उसे
काटां चुभता है.
कंजुस - 'अच्छा हुआ जो मैने जुता
नही पहना, वरना खामखाह उसमे छेद हो जाता'
87.
और चुटकुले
पिछे