हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
71. अभिनेता - मुझे शुटिंग मे सब कुछ असली
चाहिये तकि सब कुछ असली लगे.
डायरेक्टर - तो फिर मरने के सिन
मे जहर भी असली ही पी जाएयेगा, मेरे पैसे बच जायेंगे जो आप को देने है.
72. एक मित्र - चष्मा पहनकर तुम उल्लु
की तरह दिखते हो.
दुसरा - अगर मै चष्मा न पहनू तो
तुम मुझे बंदर कि तरह नजर आओगे.
73. बच्चा पिता से - आप मुझे स्कुल किस
लिये भेजते हो?
पिता - तकि तुम अच्छा इंसान बनो.
बच्चा - लेकिन मास्टर तो मुझे रोज
मुर्गा बनाते है.
74. छोटू - भगवान हमारी सबकी हमेशा
रक्षा करना, और टेक केअर, अपनी भी रक्षा करना, वरना हम तो तबाह हो
जायेंगे.
75. पिता - बेटा पाठशाला कैसी चल रही
है?
बेटा - पिताजी, क्या मै कभी आपको
आपके व्यवसाय के बारे मे ऐसा पुछता हूं?
76. बेटा रोते हुए घर आया.
पिता - क्यो क्या हुआ?
बेटा - टिचर खुद किताब लेके
पढाते है और हमे बिना किताब और कापी के सवाल के जवाब देने को कहते है.
77. बिवी (गुस्से से) - कल रात मैने
सपना देखा, तुम किसी लडकी के साथ घुम रहे थे.
पती - अरे वो तो सपना था और वो
भी तुम्हारा, मेरा थोडी था, गुस्सा क्यो करती हो.
बिवी (और गुस्से से) - अगर मेरे
सपने मे तुम घुमते हो, तो तुम्हारे सपने मे क्या क्या करते होंगे.
78. दुध वाला - बेटा कभी किसी से किसी
बात का झुठ न बोलना.
बेटा - और दुध मे पानी मिलाने के बारे मे.
दुधवाला - नही मिलाते कहना.
बेटा - झुठ?
दुधवाला - नही, हम तो पानी मे दुध
मिलाते है.
79.
टिचर (होशो हवास मे) - देखो बच्चो याद रखना हमेशा, झुठ बोलना पाप है, सच
बोलना.
टिचर (होश हवास खोने के बाद) - देखो बच्चो याद रखना, हमेशा झुठ बोलना, पाप
है सच बोलना.
80. नवाब साहब हुक्का पिने के बहोत शौकिन
थे. लेकिन कोई इस शौक की तारीफ करता नही था.
उन्होने सबकुठ अजमाके देखा, लेकिन
किसीने एक लब्ज भी नही कहा.
आखिर मे उन्होने अपने घर मे आग लगा
दी और बाहर बैठे हए लगे आराम से हुक्का पीने.
आग देखकर लोग इकठ्ठे हो गये, तभी एक
से रहा नही गया और बोला,
'नवाब साब क्या शौकिन है हुक्का
पिने के. घर जल रहा है, और आपको हुक्के से फुरसत नही, ऐसा शौक मैने आजतक
नही देखा'
यह सुनकर नवाब साहब बहुत खुश हुए,
और बोले
'यही बात अगर तू पहले बोलता, तो
मेरा घर क्यो जलता'
और चुटकुले
पिछे