हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
61. सांता - तुम्हारे जेब मे अगर तीन पाई
है, और मै एक पाई और डाल दू तो क्या होगा.
बांता - मेरी जेब फट जायेगी, इतनेसे
जेब मे चारपाई कैसे समायेगी.
62. कंजूष - डॉक्टरसाहब मुझे कब तक कडवी
दवा लेनी पडेगी?
डॉक्टर - जब तक तुम मेरी फीस नही
चुकाते.
63. सांता - मेरा बदन दर्द के मारे
बहुत दुःख रहा है.
बांता - जब मेरा बदन दुखता है, तब
मेरी बिवी मुझे लिटाकर मेरे बदन पर हाथ फेरती है, बस दर्द चुटकी मे गायब
हो जाता है.
सांता - सच, चल ले चल मुझे तेरे
बिवी के पास.
64. शिक्षक - सलवार का वचन कौनसा है
एकवचन या बहुवचन
?
विद्यार्थी - उपर से एकवचन, निचेसे
बहुवचन.
65. सायकल का कौनसा लिंग होता है?
अगर लडकी बैठे तो स्त्री लिंग,
और पुरूष बैठे तो पुल्लिंगी.
66. पत्नी - मरने के बाद मै नरक मे ही
जाउंगी.
पती - नही, कम से कम वहा तो मुझे
चैन से रहने दो.
67. मॉं - बेटा, पाठशाला मै कैसा लग
रहा है.
बेटा - घर पर मै सवाल पुछता
हूं, वहा पर तो, टिचर ही मुझसे सवाल पुछती है.
68. टी.सी. - टिकट दिखाओ.
यात्री - ये रहा.
टी.सी. - ये तो लिफाफे का टिकट
है.
यात्री - लिफाफा इस टिकट पर पुरे
देश मे घुम सकता है, तो मै क्यो नही.
69.
यात्री - सभी रेल गाडीया लेट आती है, तो यहा पर लगाया हुआ जो टाईम टेबल है
उसका क्या मतलब.
स्टेशन मास्तर - अगर टाईम पे गाडीया चलनी लगी,
तो आप कहेंगे इन वेटिंग रूम का क्या मतलब.
70. कुछ शराबी किचड मे गिर गये.
एक - अरे कितना नरम बिस्तर है.
दुसरा - हॉ, और कितना ठंडा है,
लगता है ए.सी. भी चालू है.
और चुटकुले
पिछे