हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
21. पती - क्या तुमने मुझे कुत्ता समझती हो
?
पत्नी - बिलकुल नही, लेकीन कृपया भौकना बंद करो.
22. शादी का अजीब प्रस्ताव -
लडका - 'क्या तुम अपनी चिता मेरी हाथो से जलवाना चाहोगी'
23. पिता - बेटा तुमने लेटर बॉक्स मे लेटर क्यो नही डाला
?
बेटा - क्या करु लेटर बॉक्स को तो ताला था.
24. फिल्मे अक्सर शादी का दृश्य दिखाने के बाद क्यो समाप्त होती है
क्यो की असली दुःखद दृश्य कोई देख ना सके.
25.
बिवी शोहर से - मेरी साडी उतारो ना.
अब मेरी पेटीकोट उतारो.
मेरा ब्लाउज भी निकालो.
अब ब्रा और पँटी रह गयी है, निकालो.
और अगर इसके बाद फिरसे पहने तो फोटो खिचवाके फेसबुक पे डाल दुंगी.
26.
लडका - प्रिये अगर मै तुम्हारे हाथ का चुंबन लू तो तुम्हे बुरा नही लगेगा न.
लडकी - जरूर लगेगा, अगर लेना ही है तो हाथ का क्यो.
27. टिचर - 'मै सुंदर हूं' कौनसा काल है.
छात्रा - भुतकाल टिचर
28. टुटे हुए जुते देखकर लडका बोला, 'इतने कोमल पैरों मे भी चप्पल टुटती है'
लडकी - पैरों मे नही, तुम जैसे पत्थर दिमाग वालो पे टुटती है.
29. पेशंट नर्स का हाथ पकड के 'मै जल्दी अच्छा नही होना चाहता'
नर्स हाथ छुडवाते हुए - 'चाहकर भी नही हो सकते, डॉक्टर ने देख लिया है'
30. लडका - क्या मै पहला लडका हूं जिसने तुम्हारा अभी अभी चुंबन लिया है?
लडकी - क्या तुम दो दिन पहले मुझे इसी जगह पे मिले थे
?
और चुटकुले
पीछे