accounting+ inventory + remuneration management

हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स

121. डाकीया के रिटायरमेंट पर पुछा गया,  उसकी क्या इच्छा है.
डाकीया - कृपया मेरी पेंशन डाक से न भेजीये.

122. पहला लडका - कल मै मेरी प्रेमिका के घर गया, देखा घर मे कोई नही था, और ट्रे मे चार चार सिगारेट सुलग रही थी.
दुसरा - वाकई.
पहला - हा, और अब मै उससे कतई शादी नही करूंगा.
दुसरा - क्यो?
पहला - अरे आज के महंगाई के जमाने में ऐसी फिजूल खर्ची लडकी कैसे चलेगी, जो एक वक्त मे चार चार सिगारेट जलती हुई छोड देती है.

123. उमेदवार - मै अपने जवानी के कारण चुनाव हार गया.
दोस्त- तुम्हारी जवानी तो गुजर चुकी है.
उमेदवार - दरअसल लोगो को पता चल गया की वो कैसे गुजर गयी है.

124. खुले दरवाजे से रात को प्रेमिको आते देख,
औरत बोली - खिडकी से आ जाते कही मेरे पती जाग गये तो हम भाग नही सकते.
प्रेमि - वह तो पहले ही जाग गये है, और हमारे लिऐ रिझर्वेशन करने गये है.

125. एक - यह कप मैने दौड मे फर्स्ट आने के लिए जिता है.
दुसरा - कितने दुरी की प्रतियोगिता थी, और कितने प्रतियोगी थे.
पहला - गॉंव से लेकर जंगल तक 10 किमी, और कप का मालिक और उसके मुहल्ले के 7 लोग और 5 कुत्ते.

126. बदनाम गली मे आग लग गयी, वहा की लडकीयाँ रस्ते पर आ गयी, आग पर काबु पाने के लिये 10 मिनट लगे,
और फायरमन व लोगों पर काबु पाने के लिए दो घंटे.

127. सांता - मेरी बिवी मुझसे सफेद झुठ बोली. कल चार घंटे घर से गायब थी, और बोली की उसकी सहेली प्रिया के साथ फिल्म देखने गयी थी.
बांता - तुझे कैसे पता चला?
सांता - कल प्रिया के साथ तो मै फिल्म देख रहा था.

128. वकील - अपराधी ने बिवी को चिडीयाघरके तालाब मे फेंक दिया जिसे मगरमच्छ खा गये.
जज अपराधी को - क्या तुम्हे पता नही था, कि चिडीयाघर के प्राणीयो को बाहरवाले कुछ भी ऐसा वैसा नही खिला सकते, इस बात की तुम्हे कडी सजा मिलेगी.

129. प्यार के मारो को खुदखुशी से बचाने का एक ही तरीका है - शादी.
और शादी से बचाने का एक ही तरीका है - खुदखुशी.

130. अगर घर जाते ही तुम्हे जोर से हार्टअटॅक आ जाये तो अपने आप को संभालना.
दुसरा - कैसे?
पहला - मेरी बिवी अभी अभी 10 हजार की साडी पहनकर तुम्हारे बिवी से मिलने गयी है.

और चुटकुले

पिछे