हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स
131. बेटी - मम्मी पिताजी को
किसीने कागज और लिफाफा दिया, देखकर पिताजी बेहोश हो गये.
मम्मी - बेटी लगता है मेरा हिरे का हार आ गया है.
132. मालिक - हॅलो, जुगनू हम अनाज
मे कंकड पत्थर मिलाते है वह बहोत ही बुरा है, यहा बैठकर मुझे महसुस हो रहा
है की इसे तुरंत बंद करना चाहिये.
जुगनू - लेकिन मालिक हम तो यह काम बरसो से करते आ रहे है, आज आपको यह क्या
हो गया, क्या आप किसी मंदिर मे है?
मालिक - नही बेवकूफ जेल मे हूँ
133. पत्नी का बिमा उतरवाने के बाद
पती ने एजंट से पुछा - मानो अगर कल ही मेरी पत्नी मर गयी, तो मुझे जादा से
जादा क्या मिल सकता है?
एजंट - ज्यादा तो नही कह सकता लेकिन कम से कम 14 साल की जेल मिल सकती है.
134.
शुर्पणखा जैसी दिखने वाली औरत अपने पती से - अगर कोई आदमी मुझे भगाकर ले
जाए तो आप क्या करोगे?
पती - मै उस बेचारे को, क्यो कुछ करूंगा, मै तो उसे कहुंगा भई भागदौड क्यो
करता है, आराम से ले जा.
135. पती - क्या तुम कुछ दिनो के
लिए मेस से खाना लाओगी
?
पत्नी - क्यो ? क्या मै खाना बनाते हुए तंग आ चुकी हूं ?
पती - तुम्हारा तो पता नही, पर मै बरतन मांजते मांजते तंग आ चुका हूं.
136. सिग्नल तोडते हुए एक लडकी तेज
बाईक चला रही थी, ट्रॅफिक हवालदार ने सिटी बजाई, वह नही रूकी, उसने पिछा
करने लडकी को रोका और पुछा,
'क्या तुमने मेरी सिटी नही सुनी'
लडकी शरमाते हुए - मै गाडी चलाते वक्त किसी लडके के इशारे की तरफ ध्यान
नही देती.देती.
137. चिडीयाघर पर बेटा बोला -
पिताजी अगर आपको शेर खा जाये तो मै कौनसे बस से घर जाउं ?
138. पती फोन पर - आज खाने मे क्या
बनाया है?
पत्नी (गुस्से से)- जहर का हलवा.
पती - आज मै बाहर ही खाना खा रहा हू, तुम सारा खा लेना.
139. पती - आज मुझे एक सुंदर सी
दिखने वाली पोलीस ने रोका और फाइन किया.
पत्नी - मुझे पता है, तुम मुझे जलाने के लिए ऐसा कह रहे हो.
140. पत्नी (रात के 1 बजे)- देखो
चोर मेरा बाजा और बाकी सामान चुरा के ले जा रहा है.
परेशान पती - फिकीर मत करो, दो दिन मे खुद ही वापस दे जायेगा.
पिछे