accounting+ inventory + remuneration management

हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स

111. एक महिला - मि. चर्चिल मुझे न तो आपकी मुछे पसंद है नही आपकी राजनिती.
चर्चिल महोदय - क्षमा किजीए मॅडम, भविष्य मे आपका पाला दोनो मे से किसी से भी नही पड सकता.

112. जज - क्या तुमने गोली चलते हुए देखा था.
गवाह - नही, मैने सिर्फ आवाज सुनी थी.
जज - तो तुम्हारी गवाही पर यकीन नही किया जा सकता.
गवाह देनेवाला मुह घुमाके जोर जोर से हँसने लगा.
जज - क्यो हँस रहे हो.
गवाह - क्या आपने मुझे हँसते हुए देखा है
जज - नही पर आवाज तो आ रही थी.
गवाह - तो आप का यह बयान विश्वास रखने योग्य नही है.

113. कैसा जमाना आया है,
देखिए ना मिस्टर वह लडकी बिलकुल लडके जैसी लगती है.
मिस्टर - देखिए वह लडका ही है, और मै मिस्टर नही मिसेस हूं उसकी मॉं.

114. तीन बच्चे आपस मे लड रहे थे, एक लडका दोनो को मार रहा था.
मुसाफिर - तुम क्यो लडाई कर रहे हो.
दो बच्चे - देखिए हमने इसे नदी मे डुबते हुए बचाया है.
मुसाफिर - फिर यह तुम्हे क्यो मार रहा है.
एक बच्चा - मुझे तैरना नही आता है.
मुसाफिर - तो उन्होने बचाया यह अच्छा ही किया है.
एक बच्चा - लेकिन पहले उन्होने ही मुझे पानी में फेंका था.

115. बॉस - तुम दो बार अपने नाना के मरने के बहाने छुट्टी ले चुके हो अब किस बात के लिये छुट्टी चाहिये.
नोकर - आज मेरे नानी कि शादी है.

116.  हवालदार रोशनी डालकर - कौन हो तुम दोनो यहा समुंदर के किनारे पर चुंबन लेते हुए शर्म नही आती.
आदमी चौंकते हुए - यह तो मेरी पत्नी है.
हवालदार - तो ठिक है, मुझे लगा कोई और है.
आदमी - मुझे भी अंधेरे मे ऐसा ही लगा था, आपने रोशनी डाल दी तब पता चला.

117.  एक लडकी दुसरी से - मै कल रात मेरे निंद मे चलने की आदत की वजह से बहुत ही शर्मिदंगी उठानी पडी.
दुसरी - क्यो उसमे क्या इतना?
पहली - मै रात मे निंद मे एक किलो मिटर तक चलती गयी, फिर किसी ने मुझे जगा दिया.
दुसरी - तो उसमे क्या, बहोत सारे लोग निंद मे चलते है.
पहली (शर्माते हुए)- दरअसल मुझे सोते वक्त कपडे पहनने की आदत नही है.

118. डाकुओ ने बैंक मे प्रवेश किया, गोलियॉं हवा मे दाग कर बोले,
सब मर्द जमिन पर बैठ कर एक दुसरे को बॉंध दे, गलती करने वाले को गोली मिलेगी,
सब लडकियाँ और औरते कपडे उतारकर जमिनपर उल्टी सो जाए.
थोडी देर बाद डाकू का मुखिया बोला - मैने कहॉं सब लडकियॉं उल्टी सो जाए, यह डाका है, पिकनीक नही.

119. लडका - क्या मै तुम्हारा चुंबन लू?
लडकी चुपचाप खडी रही.
लडका - क्या बहरी हो गयी हो क्या ?
लडकी - और क्या तुम अपाहीज हो गये हो क्या?क्या

120.  मेरा सच्चा हमदर्द, भला चाहनेवाला मेरा सच्चा दोस्त मेरी बिवी को ले उडा.
दुसरा - फिर तो वह बहोत ही सुंदर होगा.
पहला - क्या पता, मैने तो उसे कभी देखा ही नही.नही.

और चुटकुले

पिछे