accounting+ inventory + remuneration management

हिंदी चुटकूले, हिंदी जोक्स

1. चांद पे काली घटा कभी छाती होगी
सावन मे बिजली गरजती होगी
धुप मे बारीश कभी होती होगी
अकेले मे अपने चेहरे पे कभी हसी तुम्हे भी आती होगी


2. सांता टयुब लाईट पे अपना सरनेम लिख रहा था।
क्यु ?
.
.

.
अरे बाबा ओ अपने खानदान का नाम रोशन करना चाहता है।

3. किसीने सांता से पुछा ...
तुम्हारे भाई को मुछ है तुम्हे क्यो नही है?
सांता बोला "मेरा भाई बाप पे गया है, और मै  माँ पर गया हू."

4. रस्ते पर बांता ने एक लडकी का हाथ पकड लिया।
लडकी बोली ''तुम क्या कर रहे हो''
बांता बोला ''मै तो आजकल कॉलेज कर रहा हूँ''

5. बांता ने लव लेटर लिखा ...
शुरु मे लिखा ''TO WHOMSOEVER IT MAY CONCERN.'''

6. सांता  :  ''यार यह बारीश हमेशा निचे ही क्यो गिरती है?''
बांता : ''अरे उपर भी गिरती है, लेकीन वहॉं के लोग उसे निचे निकाल देते है''

7. तीन चिटींयॉ रस्ते से जा रही है...
उनके आगे हाथी जा रहा है...
पहली चिंटी - 'चलो उसे ध्‍क्का देते है'
दुसरी चिंटी - 'नही उसे टांग अडा के गिरा देते है'
तिसरी चिटी - 'अरे कुछ तो शरम करो, हम तीन है और वो बेचारा अकेला है'

8. एक हाथी एक चिंटी का रास्ता रोक कर उसे छेडता है.
अचानक घबराकर भाग जाता है, क्यो?
.
.
.
.
क्यों की तभी सामने से उस चिटी का भाई आता है.

9. एक आदमी - 'मेरी मॉं मर गयी है'
दुसरा आदमी - 'ओफ, बहोत अफसोस हुआ'
पहला आदमी - 'तुम्हे अफसोस हुआ यह सुनकर मुझे बहोत संतोष हुआ'

10. पहला आदमी - 'मेरी बीवी मर गयी है'
दुसरा आदमी - 'ओफ, बहोत दुःख हुआ'
पहला आदमी - 'अरे बीवी मेरी मरी है, और तुम्हे दुःख क्यो हुआ है.'

और चुटकुले
पीछे